भोजन कक्ष से उत्सव बहुत देर तक हो गया। बॅक्स टाइम का दोस्त उसके परिवार को चुकाया गया था फिर भी ऐसा नहीं लगा कि मैं उनसे कई दिनों के बाद मिला हूं। पुरानी पुरानी बातें याद करके हम सब हँस रहे थे। उनकी पत्नी भी बहुत अच्छी थी. बहुत जल्दी ही हमें अपने परिवार के सदस्य की तरह स्वीकार कर लें।
"यार मलय जब भी समय खाली हो तो चला आया कर।" नीतीश ने कहा.
"हां भाई साहब हम भी तो अकेले ही रहते हैं, आप आ गए तो हमारा भी समय शानदार कट जाएगा।" अब बारी उनकी पत्नी की थी.
"हां, सोच तो मैं भी यही रह रहा हूं, क्योंकि यहां मेरा कोई और तो पसंद नहीं है। ऑफिस से फ्री हुआ तो बस यार दोस्तों का ही सहारा रहेगा।" मैं उन लोगों से इस बात को रेखांकित करते हुए रात 12 बजे घर पहुंचा।
सभी नौकर सोए थे सिर्फ मोटरसाइकिल जाग रहे थे. निर्मित उत्पाद देखा तो बैडरूम सही ढंग से तैयार किया गया था और मैं हाथ धोकर में लेट गया। नज़र में लेट जाने से ही तो आदमी सो नहीं जाता. मुझे नींद नहीं आ रही थी. पहले दिन हर किसी जगह तो अच्छा नहीं लगता और जगह से नींद भी तो नहीं आती। मेरा दिमाग फिर अकेले सब बातों में भटकने लगा ---- मैं और बहन नाना नानी के पास चेन से रहने लगे थे। जब पापा किसी काम से आएं तो हम लोग पास जरूर आएं और एक दो दिन रुक कर वापस चले जाएं। हमारे खर्च के लिए पापा पैसे हर महीने बैंक में डाल देते हैं। हम लोगों को किसी भी बात की कमी नहीं थी. वैसे ही हमारे नाना और नानी ने भी बहुत कुछ लिखा था, फिर भी पापा को बच्चों के जन्मदिन पर कुछ देना था , इसलिए उन्होंने अपने बच्चों के लिए कुछ पैसे महीने बैंक में डालते रहते थे।
अचानक एक दिन पापा का फोन आया कि वे शादी कर रहे हैं - नानी ने तब बहुत बड़ी सहमति जताई थी। माँ के न रहने के बाद पापा तीन साल तक अकेले रह कर जीवन जिया इसके बाद मेरी दादी का भी निधन हो गया और पापा बिल्कुल अकेले रह गये। हाँ मीना मौसी अब भी अपने घर में खाना आदि के लिए रहती हैं। नानाजी के झगड़े मचाने से कुछ नहीं हुआ, पापा का फैसला तो अपना फैसला था और उन्होंने अपना फैसला सुना दिया था। नाना-नानी को हम लोगों का भविष्य खतरे में नजर आने लगा तो उन्होंने पापा के सामने ये शर्त रखी कि वे हम लोगों के नाम पर कुछ लाख रुपये फिक्स कर दें। पापा ने उन्हें बताया कि ये हमारे बच्चे और मेरी जिम्मेदारी हैं। सब अच्छे तरह से सेट होते ही मैं अपने बच्चों को अपने साथ ही रखूँगा। लेकिन नाना-नानी नहीं माने , उन्होंने हम दोनों के नाम पर पैसे मंगवा ही लिया।
पापा ने अपनी शादी में किसी को नहीं बुलाया. उन्होंने सिर्फ कोर्ट में शादी की थी. शाही शादी हुई उनके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी। शादी के बाद पापा नई मां को लेकर नाना के घर आए थे और नानी से कहा था कि अब मंजूरी की जगह ये ही आपकी बेटी और बच्चों की मां है। नानी ने तो उन्हें अपनी बेटी स्वीकार कर लिया था। उनके जाने का समय एक ही तरह से विदाई की जैसी बेटी होती है। पर नई माँ को शायद ये अच्छा नहीं लगा क्योंकि उनका कुछ अच्छा फीडबैक नहीं मिला और इसके बाद ही नानी ने सोचा कि बच्चों को वह पापा के पास कभी शेयर नहीं करेगी।
पापा के फोन ऐसे ही आते रहते थे. उनका प्यार हम लोगों के लिए यही था. लेकिन वह नई मां को तो स्टार नहीं बना सकती थीं। ये जरूरी नहीं था कि वे पापा के साथ अपने बच्चों को भी स्वीकार कर लें। पापा की शादी के दो साल बाद उस साल गर्मियों की छुट्टियों में पापा हमको अपने साथ ले गए। नई माँ को कुछ अच्छा नहीं लगा. पापा हम लोगों को चूमने ले जा रहे थे। नई माँ एक दो बार हमारे साथ चली गई लेकिन फिर से सूखा कर गई। ऐसा नहीं है कि पापा उनकी इस बेरुखी को पहचान नहीं पा रहे थे लेकिन उन्होंने हमें इस बात का पता नहीं लगाया इसलिए हम लोगों पर पूरा ध्यान दिया था। कभी पिकनिक तो कभी हिल स्टेशन और कभी क्लब ले जाते हैं। हमें सिर्फ पापा की वजह से वहां अच्छा लग रहा था और अगर पापा के अलावा मैं और दोस्त अकेले होते तो शायद नहीं रह पाते। पापा ने सोचा था कि पहले नई मां बच्चों के साथ हिल मिल जाएं तो फिर वे आखिरी बार आएंगे। आदर्श से नहीं लाना चाहते थे इसलिए नई मां और हम लोगों के बीच पठने वाले अंतराल की गहराई भी तो मापनी थी।
और फिर एक रात वह भी आई जब वह और पापा डिनर करने के बाद सोने चले गए। हम लोगों को नींद नहीं आ रही थी तो हम लोग लूडो खेलने लगे। काफी रात हो गई होगी कि पापा के बेडरूम से तेज़ तेज़ आवाज़ें आओगे -
"मुझे यहाँ बच्चों का बिल्कुल पसंद नहीं है।"
"क्यों वे गर्मियों में ही तो आ जाते हैं, तूफान क्या परेशानी है?" पापा का स्वर बड़ा ही संयत था.
"मुझे परेशानी ही परेशानी है - मैं बारिश से परेशान नहीं हूं।" नई माँ खिज रुकी थी.
"उनको मैं मनोरंजन करता हूँ, पासपोर्ट यात्री प्रवेश की आवश्यकता नहीं है।"
"तुम कहो तो मैं खुद यहां से चला जाऊं, फिर तुम रहो और ये बच्चा।"
"हां, हो सकता है लेकिन ये नामकरण कभी भी इस घर में नहीं हो पाएगा।" पापा का स्वर खराब हो रहा था।
"हाँ, हाँ, मुझे तो अंधेरी शादी करनी ही नहीं थी, वो तो मेरे घर वालों ने अपने हुक्स के लिए छेद कर दिया था, मेरी बलि चढ़ा दी।"
और फिर पापा चिप्स हो गए और आवाज आनी बंद हो गई। मैं और दीदी बहुत बड़े नहीं थे लेकिन दीदी सयानी हो गई थी। हम लोग इस के लिए अपनी बुद्धि के अनुसार हल रेंक में लग गए। हम लोगों ने सोचा कि अगर रुकावट न हो तो मां पापा को छोड़ कर चली जाएंगी तो पापा फिर अकेले हो जाएंगे। हम लोगों को तो नाना नानी का घर है और फिर हमको यहां कितने दिन रहना होगा। इससे तो अच्छा यही होगा कि हम लोग अभी ही नाना के यहाँ लौटें और फिर कभी यहाँ न आयें। पापा तो हम लोगों से मिलते ही रहेंगे।
सुबह नाश्ते पर सिर्फ पापा और हम थे, मीना मौसी ने सब कुछ लोग तैयार करके दिया था। नई माँ के लिए नहीं आई थी. पापा का आकर्षक चेहरा बता रहा था कि पापा बहुत तनाव में हैं।
बात दीदी ने शुरू की - "पापा, हमें रमेश अंकल के साथ वापस भेज दो।"
"क्यों? अभी तो काफी छुट्टियाँ बाकी हैं" पापा-बहन की बात सुनकर चौंक गए थे। एक कहावत से पता चला कि उनकी सारी बातें हम लोगों ने सुनी हैं। हमें भी पापा से यही प्यार है पापा को हम लोगों से।
"अभी तो तुम लोग आये हो,अभी हम ठीक से साथ घूम और घूम भी नहीं पाए हैं कि तुम लोग जाने की बात कर रहे हो। पापा को कुछ अच्छा नहीं लग रहा था.
"इस बार हम लोग अपना होम वर्कशॉप करके नहीं आए हैं और न ही साथ लाए हैं - अभी कंप्लीट भी नहीं हुआ था। फिर हम पूरा भी नहीं कर पाएंगे।" दोस्त ने बात को बड़ी चतुराई से घुमाने के लिए वजनदार कारण पापा के सामने पेश कर दिया।
"हां, आशु भारतीय क्या कहते हैं?" पापा ने मेरी ओर से मुझसे एक सवाल पूछा।
"हां पापा दीदी ठीक कह रही है, इस बार हम लोग पूजा की जगह पर हैं।" मैंने भी तो दोस्त की बात की पुष्टि कर दी थी.
फिर पापा तैयार हो गये. मीना मौसी ने हमारी तैयारी कर दी और हमें गले लगा कर विदा किया। पापा ने राकेश अंकल के साथ हमारे जाने की तैयारी पर मुहर लगा दी। जब हम लोग चलते हैं तो पापा के चेहरे पर वह उदासी और पसंद करते हैं हम दोनों से दोस्ती नहीं रहती और अंत में पापा गाड़ी में बैठकर हम लोगों को गले से लगा कर रो पड़े। पापा के उस दिन का दर्द हम दोनों को भी सहा था। नई माँ कमरे से बाहर निकल कर नहीं आई थी। ये तो हमने नाना नानी को नहीं बताया था लेकिन मीना मौसी ने फोन पर मेरी मौसी को बताया।
फिर हम पापा के पास रहने के लिए कभी नहीं गए। पापा जब भी समय हमसे मिलने आते थे। कई सांद्र तक ये शैलियां चलीं और फिर उसके बाद पापा को भी नई मां से एक बेटा और एक बेटी मिल गईं और पापा का प्यार भी दो की जगह चार में बंट गया। फिर वे दोनों चौबीस घंटे उनके साथ रहे, स्वभाव यह है कि उनके पापा का प्यार सबसे ज्यादा होगा। फिर पापा का ट्रांसफर एलखानू हो गया और वहीं पर एक मकान भी खरीद लिया। जब घर में प्रवेश किया तो हम लोगों को यानि नाना नानी, मामी और मौसी को बुलाया गया। वे बहुत खुश थे लेकिन नई मां के घर वाले मुझे जरा से भी अच्छे न लगे, सब लोग गुंडे मावली लग रहे थे फिर भी हमें कुछ लेना पड़ा तो नहीं तो हम लोग गृह प्रवेश के बाद अपने घर वापस आ गए।
पापा हम लोगों का खर्च बराबर डालते थे लेकिन अब उनका आना कम हो गया था। हो सकता है कि कोई माँ के कारण न आ सके। मीना मौसी से ही पता चला था कि उनके घर में वही रखा गया था जिसके लिए पापा ने गृह प्रवेश किया था और बाद में भी अपना सरकारी बंगला खाली नहीं किया था। वे परिवार के साथ वही रहते थे और इस नए घर में नई माँ के भाईसाहब थे।
नींद का पता कब चला, ये पता ही नहीं चला। सुबह जब दुकान के लिए खराब टी के लिए नौकर आया तो लगा कि सवेरा हो गया है।
"यार मलय जब भी समय खाली हो तो चला आया कर।" नीतीश ने कहा.
"हां भाई साहब हम भी तो अकेले ही रहते हैं, आप आ गए तो हमारा भी समय शानदार कट जाएगा।" अब बारी उनकी पत्नी की थी.
"हां, सोच तो मैं भी यही रह रहा हूं, क्योंकि यहां मेरा कोई और तो पसंद नहीं है। ऑफिस से फ्री हुआ तो बस यार दोस्तों का ही सहारा रहेगा।" मैं उन लोगों से इस बात को रेखांकित करते हुए रात 12 बजे घर पहुंचा।
सभी नौकर सोए थे सिर्फ मोटरसाइकिल जाग रहे थे. निर्मित उत्पाद देखा तो बैडरूम सही ढंग से तैयार किया गया था और मैं हाथ धोकर में लेट गया। नज़र में लेट जाने से ही तो आदमी सो नहीं जाता. मुझे नींद नहीं आ रही थी. पहले दिन हर किसी जगह तो अच्छा नहीं लगता और जगह से नींद भी तो नहीं आती। मेरा दिमाग फिर अकेले सब बातों में भटकने लगा ---- मैं और बहन नाना नानी के पास चेन से रहने लगे थे। जब पापा किसी काम से आएं तो हम लोग पास जरूर आएं और एक दो दिन रुक कर वापस चले जाएं। हमारे खर्च के लिए पापा पैसे हर महीने बैंक में डाल देते हैं। हम लोगों को किसी भी बात की कमी नहीं थी. वैसे ही हमारे नाना और नानी ने भी बहुत कुछ लिखा था, फिर भी पापा को बच्चों के जन्मदिन पर कुछ देना था , इसलिए उन्होंने अपने बच्चों के लिए कुछ पैसे महीने बैंक में डालते रहते थे।
अचानक एक दिन पापा का फोन आया कि वे शादी कर रहे हैं - नानी ने तब बहुत बड़ी सहमति जताई थी। माँ के न रहने के बाद पापा तीन साल तक अकेले रह कर जीवन जिया इसके बाद मेरी दादी का भी निधन हो गया और पापा बिल्कुल अकेले रह गये। हाँ मीना मौसी अब भी अपने घर में खाना आदि के लिए रहती हैं। नानाजी के झगड़े मचाने से कुछ नहीं हुआ, पापा का फैसला तो अपना फैसला था और उन्होंने अपना फैसला सुना दिया था। नाना-नानी को हम लोगों का भविष्य खतरे में नजर आने लगा तो उन्होंने पापा के सामने ये शर्त रखी कि वे हम लोगों के नाम पर कुछ लाख रुपये फिक्स कर दें। पापा ने उन्हें बताया कि ये हमारे बच्चे और मेरी जिम्मेदारी हैं। सब अच्छे तरह से सेट होते ही मैं अपने बच्चों को अपने साथ ही रखूँगा। लेकिन नाना-नानी नहीं माने , उन्होंने हम दोनों के नाम पर पैसे मंगवा ही लिया।
पापा ने अपनी शादी में किसी को नहीं बुलाया. उन्होंने सिर्फ कोर्ट में शादी की थी. शाही शादी हुई उनके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी। शादी के बाद पापा नई मां को लेकर नाना के घर आए थे और नानी से कहा था कि अब मंजूरी की जगह ये ही आपकी बेटी और बच्चों की मां है। नानी ने तो उन्हें अपनी बेटी स्वीकार कर लिया था। उनके जाने का समय एक ही तरह से विदाई की जैसी बेटी होती है। पर नई माँ को शायद ये अच्छा नहीं लगा क्योंकि उनका कुछ अच्छा फीडबैक नहीं मिला और इसके बाद ही नानी ने सोचा कि बच्चों को वह पापा के पास कभी शेयर नहीं करेगी।
पापा के फोन ऐसे ही आते रहते थे. उनका प्यार हम लोगों के लिए यही था. लेकिन वह नई मां को तो स्टार नहीं बना सकती थीं। ये जरूरी नहीं था कि वे पापा के साथ अपने बच्चों को भी स्वीकार कर लें। पापा की शादी के दो साल बाद उस साल गर्मियों की छुट्टियों में पापा हमको अपने साथ ले गए। नई माँ को कुछ अच्छा नहीं लगा. पापा हम लोगों को चूमने ले जा रहे थे। नई माँ एक दो बार हमारे साथ चली गई लेकिन फिर से सूखा कर गई। ऐसा नहीं है कि पापा उनकी इस बेरुखी को पहचान नहीं पा रहे थे लेकिन उन्होंने हमें इस बात का पता नहीं लगाया इसलिए हम लोगों पर पूरा ध्यान दिया था। कभी पिकनिक तो कभी हिल स्टेशन और कभी क्लब ले जाते हैं। हमें सिर्फ पापा की वजह से वहां अच्छा लग रहा था और अगर पापा के अलावा मैं और दोस्त अकेले होते तो शायद नहीं रह पाते। पापा ने सोचा था कि पहले नई मां बच्चों के साथ हिल मिल जाएं तो फिर वे आखिरी बार आएंगे। आदर्श से नहीं लाना चाहते थे इसलिए नई मां और हम लोगों के बीच पठने वाले अंतराल की गहराई भी तो मापनी थी।
और फिर एक रात वह भी आई जब वह और पापा डिनर करने के बाद सोने चले गए। हम लोगों को नींद नहीं आ रही थी तो हम लोग लूडो खेलने लगे। काफी रात हो गई होगी कि पापा के बेडरूम से तेज़ तेज़ आवाज़ें आओगे -
"मुझे यहाँ बच्चों का बिल्कुल पसंद नहीं है।"
"क्यों वे गर्मियों में ही तो आ जाते हैं, तूफान क्या परेशानी है?" पापा का स्वर बड़ा ही संयत था.
"मुझे परेशानी ही परेशानी है - मैं बारिश से परेशान नहीं हूं।" नई माँ खिज रुकी थी.
"उनको मैं मनोरंजन करता हूँ, पासपोर्ट यात्री प्रवेश की आवश्यकता नहीं है।"
"तुम कहो तो मैं खुद यहां से चला जाऊं, फिर तुम रहो और ये बच्चा।"
"हां, हो सकता है लेकिन ये नामकरण कभी भी इस घर में नहीं हो पाएगा।" पापा का स्वर खराब हो रहा था।
"हाँ, हाँ, मुझे तो अंधेरी शादी करनी ही नहीं थी, वो तो मेरे घर वालों ने अपने हुक्स के लिए छेद कर दिया था, मेरी बलि चढ़ा दी।"
और फिर पापा चिप्स हो गए और आवाज आनी बंद हो गई। मैं और दीदी बहुत बड़े नहीं थे लेकिन दीदी सयानी हो गई थी। हम लोग इस के लिए अपनी बुद्धि के अनुसार हल रेंक में लग गए। हम लोगों ने सोचा कि अगर रुकावट न हो तो मां पापा को छोड़ कर चली जाएंगी तो पापा फिर अकेले हो जाएंगे। हम लोगों को तो नाना नानी का घर है और फिर हमको यहां कितने दिन रहना होगा। इससे तो अच्छा यही होगा कि हम लोग अभी ही नाना के यहाँ लौटें और फिर कभी यहाँ न आयें। पापा तो हम लोगों से मिलते ही रहेंगे।
सुबह नाश्ते पर सिर्फ पापा और हम थे, मीना मौसी ने सब कुछ लोग तैयार करके दिया था। नई माँ के लिए नहीं आई थी. पापा का आकर्षक चेहरा बता रहा था कि पापा बहुत तनाव में हैं।
बात दीदी ने शुरू की - "पापा, हमें रमेश अंकल के साथ वापस भेज दो।"
"क्यों? अभी तो काफी छुट्टियाँ बाकी हैं" पापा-बहन की बात सुनकर चौंक गए थे। एक कहावत से पता चला कि उनकी सारी बातें हम लोगों ने सुनी हैं। हमें भी पापा से यही प्यार है पापा को हम लोगों से।
"अभी तो तुम लोग आये हो,अभी हम ठीक से साथ घूम और घूम भी नहीं पाए हैं कि तुम लोग जाने की बात कर रहे हो। पापा को कुछ अच्छा नहीं लग रहा था.
"इस बार हम लोग अपना होम वर्कशॉप करके नहीं आए हैं और न ही साथ लाए हैं - अभी कंप्लीट भी नहीं हुआ था। फिर हम पूरा भी नहीं कर पाएंगे।" दोस्त ने बात को बड़ी चतुराई से घुमाने के लिए वजनदार कारण पापा के सामने पेश कर दिया।
"हां, आशु भारतीय क्या कहते हैं?" पापा ने मेरी ओर से मुझसे एक सवाल पूछा।
"हां पापा दीदी ठीक कह रही है, इस बार हम लोग पूजा की जगह पर हैं।" मैंने भी तो दोस्त की बात की पुष्टि कर दी थी.
फिर पापा तैयार हो गये. मीना मौसी ने हमारी तैयारी कर दी और हमें गले लगा कर विदा किया। पापा ने राकेश अंकल के साथ हमारे जाने की तैयारी पर मुहर लगा दी। जब हम लोग चलते हैं तो पापा के चेहरे पर वह उदासी और पसंद करते हैं हम दोनों से दोस्ती नहीं रहती और अंत में पापा गाड़ी में बैठकर हम लोगों को गले से लगा कर रो पड़े। पापा के उस दिन का दर्द हम दोनों को भी सहा था। नई माँ कमरे से बाहर निकल कर नहीं आई थी। ये तो हमने नाना नानी को नहीं बताया था लेकिन मीना मौसी ने फोन पर मेरी मौसी को बताया।
फिर हम पापा के पास रहने के लिए कभी नहीं गए। पापा जब भी समय हमसे मिलने आते थे। कई सांद्र तक ये शैलियां चलीं और फिर उसके बाद पापा को भी नई मां से एक बेटा और एक बेटी मिल गईं और पापा का प्यार भी दो की जगह चार में बंट गया। फिर वे दोनों चौबीस घंटे उनके साथ रहे, स्वभाव यह है कि उनके पापा का प्यार सबसे ज्यादा होगा। फिर पापा का ट्रांसफर एलखानू हो गया और वहीं पर एक मकान भी खरीद लिया। जब घर में प्रवेश किया तो हम लोगों को यानि नाना नानी, मामी और मौसी को बुलाया गया। वे बहुत खुश थे लेकिन नई मां के घर वाले मुझे जरा से भी अच्छे न लगे, सब लोग गुंडे मावली लग रहे थे फिर भी हमें कुछ लेना पड़ा तो नहीं तो हम लोग गृह प्रवेश के बाद अपने घर वापस आ गए।
पापा हम लोगों का खर्च बराबर डालते थे लेकिन अब उनका आना कम हो गया था। हो सकता है कि कोई माँ के कारण न आ सके। मीना मौसी से ही पता चला था कि उनके घर में वही रखा गया था जिसके लिए पापा ने गृह प्रवेश किया था और बाद में भी अपना सरकारी बंगला खाली नहीं किया था। वे परिवार के साथ वही रहते थे और इस नए घर में नई माँ के भाईसाहब थे।
नींद का पता कब चला, ये पता ही नहीं चला। सुबह जब दुकान के लिए खराब टी के लिए नौकर आया तो लगा कि सवेरा हो गया है।
कितनी ही बार इस तरह की कहानी घटित होती रही है इस दुनिया में...आगे इन्तजार है. अच्छा लेखन.
जवाब देंहटाएंदोनों कड़ियाँ एक साथ पढ़ीं ....अभि तो विगत जीवन की कथा ही चल रही है ...बहुत सशक्त लेखन ...प्रवाह बना हुआ है ..अब देखें आगे क्या होता है ..
जवाब देंहटाएंसब जाना जाना सा लग रहा है. अच्छी लग रही है यह कहानी. पहला भाग भी पढ़ लिया. आगे का इंतज़ार रहेगा.
जवाब देंहटाएंभाई-बहिन के पावन पर्व रक्षा बन्धन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
जवाब देंहटाएं--
आपकी पोस्ट की चर्चा यहाँ भी है!
http://charchamanch.blogspot.com/2010/08/255.html
आज दूसरी कड़ी पढ़ी..बेचारे पिता की विवशता देख...मन भर आया
जवाब देंहटाएं