मंगलवार, 16 जुलाई 2024

बड़े बेआबरू होकर .....!

 बड़े बेआबरू होकर ......!


             बुक शेल्फ से किताबें उठा उठा कर जमीन पर पटकी जा रही थी।  कबाड़ियों को क्या सब धान बाइस पसेरी लेना है। घर वाले भी इस रद्दी से मुक्ति पाएंगे और सेल्फ उनके शो पीस रखने के काम आएगी या फिर क्रॉकरी।

              ऊपर से गिराई जा रही किताबों की पीड़ा किसी को समझ नहीं आ रही थी।

    -आह ,

    - ओ माँ ,

    - बस करो ,

    - रहने दो - की चीखों के साथ वे अपने में भी जीवन होने की दुहाई दे रही थीं।  लेकिन कौन समझेगा ? नीचे गिर कर सब एक दूसरे से जुड़ने लगीं और फिर सोचा कि अलग तो हो ही रहे हैं क्यों का नाम पता जान लें?

- 'सखी, कहाँ से आई थी तुम ?'

- 'मेरे लेखक ने अपनी पुस्तक के विमोचन के साथ एक लिफाफा रख कर मुझे भेंट किया था, लेकिन लिफाफा सबसे पहले खोल कर रूपये गिने गए और चले गए जेब में। मुझे अपने साथ वाले को पकड़ा दिया और उसने इस शेल्फ में रख दिया। मेरी पैकिंग खोलने की भी नौबत न आई , पढ़ने की बात तो दूर रही।'

- 'अरे सखी मेरी भी सुनों , मुझे तो रखे रखे दीमक ही खा गयी। मेरे दर्द को कौन समझेगा?'

- 'ये फूल और रिबन जिसने बांधें होंगे नहीं सोचा होगा कि अब ये खुलेंगे ही नहीं और सूख जायेंगे।'

- 'कोई कह गया कि सूखे हुई फूल किताबों में मिले , यहाँ तो बाहर ही बँधे बँधे सूख गए और बिखर गए।'

- 'मत रोओ, हमारी एक ही गति है और हमारा कद्रदान भी कोई न होगा।'

- 'अरे हमें किसी लाइब्रेरी में ही जीते जी दे जाते तो कोई तो उठाता, पढता न तो कम से कम उठा कर निहार तो लेता और हमारे होने का अर्थ सार्थक हो जाता।''

                 "चलो चलो उठाओ इनको और इस बोरी में भर लो।" कबाड़ी आदेश दिया।

                 "भैया अच्छी और दीमक वाली अलग अलग बंद कर दें  क्या ?" साथ आया लेबर पूछ रहा था।

                 "सब एक ही दाम लगेंगी , इकट्ठे भर लो। " कबाड़ी ने मूल्यांकन कर दिया।

"भैया जल्दी से यहाँ से हटाओ ये किताबें हमको सफाई भी करनी पड़ेगी।" माननीय के बेटे कबाड़ी पर चिल्ला रहे थे।

     जब किताबों को इकठ्ठा किया गया और बोरी में भरा जा रहा था तो सब आपस में गले मिल गयी और बोली - "बहन वैसे हम सब अलग भले रहे लेकिन आखिरी विदाई पर तो आपस में गले मिलकर रो लें।"


1 टिप्पणी:

कथानक इसी धरती पर हम इंसानों के जीवन से ही निकले होते हैं और अगर खोजा जाय तो उनमें कभी खुद कभी कोई परिचित चरित्रों में मिल ही जाता है. कितना न्याय हुआ है ये आपको निर्णय करना है क्योंकि आपकी राय ही मुझे सही दिशा निर्देश ले सकती है.